Announcement|KVS – Answer Key 2023 released :केंद्रीय विद्यालय TGT, PGT & Non teaching टीचर भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी, करें चेक, जानें कब आएगा रिजल्ट

JOB
Spread the love

KVS Answer Key 2023 released for PRT, TGT, PGT and other : केंद्रीय विद्यालय टीजीटी, पीजीटी और पीआरटी टीचर के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है. ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वो kendriya vidyalaya की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर आंसर-की चेक कर सकते हैं

यहां KVS Answer Key का सीधा लिंक भी दिया गया है। उम्मीदवार लिंक का उपयोग करके केन्द्रीय विद्यालय उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं और प्रश्न पत्रों को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Kendriya Vidyalaya Answer Key 2023 – Overview

Name of OrganisationKendriya Vidyalaya
Name of the ArticleKendriya Vidyalaya Answer Key 2023
Type of ArticleAnswer Key
Apply Starts5 December 2022
Last Date2 January 2023
Admit CardFebruary
Exam Date7 February to 6 March
Answer Key Released
Result DateAfter Exam
Official WebsiteClick Here 

Important link

KVS Answer Key 2023 Direct LinkCLICK HERE

Official website CLICK HERE

KVS Teacher Answer Key ऐसे चेक करें

  1. आंसर-की चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
  2. वेबसाइट की होम पेज पर Notifications के लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Teaching and Non Teaching Various Post Answer Key 2023 के लिंक पर जाएं.
  4. अब Check Answer Key के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  5. अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से लॉगइन करें.
  6. लॉगइन करते आंसर-की खुल जाएगी.
  7. आंसर-की चेक करने के साथ प्रिंट भी ले सकते हैं.

Answer Key पर करें ऑब्जेक्शन

KVS की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आंसर-की चेक करने के बाद उसपर आपत्ति भी दर्ज करवा सकते हैं. वेबसाइट पर ऑब्जेक्शन की लिंक एक्टिव कर दी गई है. उपलब्ध लिंक के माध्यम से 09 मार्च 2023 रात 11:59 बजे तक ही आपत्ति की जा सकती है. 

KVS Answer Key 2023 Download Link

Post NameAnswer Key NoticeQuestion PaperAnswer Key
PRTNoticeQuestion PaperAnswer Key
TGTNoticeQuestion PaperAnswer Key
PGTNoticeQuestion PaperAnswer Key
Hindi TranslatorNoticeQuestion PaperAnswer Key
Non-TeachingNoticeQuestion PaperAnswer Key
AC/ Principal/ VP/ PRT (M)NoticeQuestion PaperAnswer Key

ऐसे  करें ऑब्जेक्शन

  • सबसे पहले कैंडिडेट्स  आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।  
  • इसक बाद कैंडिडेट्स होमपेज पर Announcement टेब पर जाएं।
  • कैंडिडेट्स अब challenge answer keys of , ‘पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, एई, एफओ और हिंदी ट्रांसलेटर वाले लिंक पर क्लिक करें। 
  • अब एक नया पेज खुलेगा।
  • इसके बाद अपना ‘रोल नंबर’ और ‘जन्म तिथि’ का उपयोग करके लॉगिन करें। 
  • इसके बाद कैंडिडेट्स आंसर-की की एक पीडीएफ खुल जाएगी।
  • आखिरी में इसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट लें।

आपत्ति करने के लिए उम्मीदवारों को फीस भी देना होगा. इसके लिए आपको 1000 रुपये हर ऑब्जेक्शन के लिए देना होगा. आपके द्वारा यदि वैध आपत्ति की जाती है और केवीएस उसे मान लेता है तो ऐसे में आपकी फीस आपको लौटा दी जाएगी. इन्हीं आपत्तियों के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा

KVS Result 2023:

संगठन सभी अभ्यावेदनों (आंसर की) का विश्लेषण करने के बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। केन्द्रीय विद्यालय के रिजल्ट नियत समय में घोषित किए जाएंगे।

More from us 

Whatsapp group – Click here

QDaily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here


Spread the love