BSF Contable Tradesman Recruitment 2023 : बीएसएफ ने 1284 कांस्टेबल पदों के लिए निकाली भर्ती, जाने आवेदन प्रक्रिया

JOB
Spread the love

BSF Contable Tradesman Recruitment 2023 : बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) ने कांस्टेबल के रिक्‍त 1284 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इस संबंध में विस्‍तृत नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी किया गया है. उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में जरूरी जानकारियां चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन माध्‍यम से आवेदन कर सकते हैं।

BSF Constable Trademan Recruitment 2023 – महत्वपूर्ण तिथि

  • Application Begin : 27/02/2023
  • Last Date for Apply Online : 27/03/2023
  • Pay Exam Fee Last Date : 27/03/2023

BSF Constable Recruitment 2023: वैकेंसी डिटेल
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) विभिन्न ट्रेडों के तहत कांस्टेबल के पद के लिए 1284 रिक्तियों को भरने के लिए योग्य और इच्छुक मेल और फीमेल कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित कर रहा है. जिनमें से पुरुषों के लिए 1200 और महिला उम्मीदवारों के लिए 64 रिक्तियां हैं।

BSF ट्रेड्समैन Recruitment 2023 Vacancy Details

Post Name for MaleUREWSOBCSCSTTotal
Cobbler173222
Tailor11112
Cook194441057538456
Water Carrier11529644824280
Washer Man551129219125
Barber282148557
Sweeper11025634322263
Waiter55
Total535111279197981220
Post Name FemaleUROBCSCTotal
Cobbler11
Tailor11
Cook193224
Water Carrier13114
Washer Man77
Barber33
Sweeper13114
Total575264

BSF Constable Tradesman Notification 2023 Age Limit as on 27/03/2023

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : 25 Years
  • Age Relaxation Extra as per BSF Constable CT Tradesman Recruitment 2023 Rules.

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Education Qualification

बीएसएफ ट्रेडमैन भर्ती 2023 के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी में मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए इसके अलावा संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा होना चाहिए।

Important link for BSF Trademan recruitment 2023

Apply OnlineCLICK HERE

Download official NotificationCLICK HERE

BSF Official Websitehttps://bsf.gov.in/

कैसे करें आवेदन BSF Tradesmen Recruitment 2023

  • सबसे पहले आपको BSF Tradesmen Recruitment 2023 कि ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद में आपको Recruitment पर क्लिक करना है।
  • अब आपको BSF Tradesmen Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद में आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में दी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अब आपको अपनी सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर करके अपलोड करने हैं।
  • इसके पश्चात आपको नीचे दिए गए सबमिट बटन पर क्लिक लिए करना है।
  • अब आपको अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • नीचे दिए गए समिति बटन पर क्लिक करना है आप का पूर्ण रूप से आवेदन फॉर्म भर चुका है।
  • अंत में 1 प्रिंट आउट अवश्य निकाल ले ताकि भविष्य में काम आ सके।

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Application Fees

बीएसएफ ट्रेड्समैन भर्ती 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य ओबीसी ईडब्ल्यूएस वर्क के अभ्यर्थियों के लिए ₹100 रखा गया है इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व फीमेल के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

SSC Selection Post XI 2023 Recruitment : SSC के सिलेक्शन पोस्ट फेज 11 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक करें अप्लाई

BSF Tradesmen Recruitment 2023 Selection Process

  • Physical Standards Test (PST)
  • Physical Efficiency Test (PET)
  • Document Verification
  • Trade Test
  • Written Test
  • Medical Examination

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो कि 100 अंकों का होगा। लिखित परीक्षा द्विभाषी यानी अंग्रेजी और हिंदी में होगी। इस भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा और वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। 

More from us 

Whatsapp group – Click here

QDaily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here


Spread the love