CSIR UGC NET Exam 2023 : सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू, जाने योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

JOB STUDY MATERIAL
Spread the love

CSIR UGC NET 2023 :नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू कर दिया है। जो भी उम्मीदवार सीएसआर नेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म (CSIR UGC NET 2023) भरना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट कर फॉर्म भर सकते हैं।

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में ‘जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और लेक्चरशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर’ के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है। 

एक बार परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों को 2 वर्ष की अवधि के लिए फेलोशिप प्रदान की जाएगी।
इस अवधि के दौरान जेआरएफ को 31,000 रुपये प्रति माह का वजीफा दिया जाएंगे। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) हर साल बड़ी संख्या में जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान करता है।
योग्य उम्मीदवारों के लिए इनमें से एक फेलोशिप हासिल करने और सीएसआईआर को बहुमूल्य योगदान देने का यह एक शानदार अवसर है।

CSIR UGC NET Exam  2023महत्वपूर्ण तारीख

  • Online registration and submission of Application Form – 10th March 2023 to 10th April
  • Last date for the Examination fee -10th April 2023 (upto 11:50 pm)
  • Correction in Application Form online only – 12th April 2023 to 18th April 2023

Important link for CSIR UGC NET Exam 2023

Apply OnlineCLICK HERE

Download Official Notification -CLICK HERE

Download CSIR UGC NET Syllabuschemical Science |Mathematics  Science|Earth Science|Physical Science|Life Science

NTA CSIR Official websitehttps://csirnet.nta.nic.in/

CSIR UGC NET Exam 2023 के लिए पंजीकरण कैसे करें?

  • सीएसआर नेट के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर विजिट करें।
  • यूनिक ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करे।
  • दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
  • फॉर्म भरने के बाद जरूरी डिटेल दर्ज करें और फीस भर दें।
  • फीस भरने के बाद सबमिट कर दें।
  • अंत में आगे के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।

CSIR UGC NET 2023 आवेदन शुल्क 

NTA ने संयुक्त CSIR NET दिसंबर 2022 और जून 2023 सत्रों में उपस्थित होने के लिए श्रेणी-वार आवेदन शुल्क निम्नानुसार लागू होगा – 

  • सामान्य : 1,100 रुपये
  • सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी (एनसीएल) : 550 रुपये
  • एससी/एसटी : 275 रुपये
  • थर्ड जेंडर : 275 रुपये
  • पीडब्ल्यूडी : कोई शुल्क लागू नहीं

CSIR UGC NET 2023: हेल्पलाइन नंबर

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी एनटीए हेल्प डेस्क 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा csirnet@nta.ac.in के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं। लेटेस्ट अपडेट्स के लिए टाइम्स नाउ नवभारत के साथ बने रहें।

CSIR UGC NET 2023 : परीक्षा पैटर्न

CSIR एग्जाम में तीन हिस्से होंगे, जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन सवाल पूछे जाएंगे. पेपरों के बीच किसी भी तरह का ब्रेक नहीं दिया जाएगा. पेपर में तीन सेक्शन होंगे. सेक्शन ए में जनरल एप्टिट्यूड के 20 सवाल होंगे, जिसमें से स्टूडेंट्स को 15 सवालों का जवाब देना होगा. हर सवाल के लिए दो नंबर दिए जाएंगे.

सेक्शन बी में सब्जेक्ट से जुड़े पारंपरिक एमसीक्यू सवाल पूछे जाएंगे. इस सेक्शन में कुल 70 नंबर के सवाल पूछे जाएंगे. अटैम्पट किए जाने वाले सवालों की अधिकतम संख्या 20-35 की सीमा में होगी. सेक्शन सी में ज्यादा नंबर वाले सवाल होंगे जो साइंटिफिक कॉन्सेप्ट और/या साइंटिफिक कॉन्सेप्ट के अनुप्रयोग के बारे में उम्मीदवार की नॉलेज का टेस्ट करेंगे.

More from us 

Whatsapp group – Click here

QDaily, Monthly, Yearly Current Affairs Digest, Daily Editorial Analysis, Free PDF’s & more, Join our Telegram- Click here


Spread the love